For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पाकिस्तानी पंजाब के करतारपुर में बनेगा ‘दर्शन रिजॉर्ट’

06:58 AM Dec 19, 2023 IST
पाकिस्तानी पंजाब के करतारपुर में बनेगा ‘दर्शन रिजॉर्ट’
Advertisement

लाहौर,18 दिसंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के करीब एक ‘दर्शन रिजॉर्ट’ का निर्माण कराएगी ताकि वहां रहने वाले सिख तीर्थयात्री पवित्र स्थल का मनोरम दृश्य देख सकें। पंजाब प्रांत के पर्यटन सचिव राजा जहांगीर अनवर ने सोमवार को कहा, ‘पांच मंजिला दर्शन रिजॉर्ट का निर्माण अगले महीने शुरू होगा और इसपर 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च होने का अनुमान है।’ करतारपुर गलियारा का उद्घाटन 2019 में किया गया था। यह गलियारा भारत को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव 16 वीं शताब्दी की शुरुआत में रहे थे और वह यहीं ‘ज्योति ज्योत समाए’ (देहावसान) थे। अनवर ने कहा कि रिजॉर्ट का निर्माण गुरुद्वारा दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। पंजाब के पर्यटन सचिव ने बताया कि दर्शन रिजॉर्ट की सबसे ऊपरी मंजिल पर कम से कम 10 सुइट (सुविधायुक्त विशेष कक्ष), मिनी थिएटर और जिम होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×