डीएपी की हो रही कालाबाजारी : मामूमाजरा
10:28 AM Nov 05, 2024 IST
शाहाबाद मारकंडा, 4 नवंबर (निस)
भाकियू चढ़ूनी के हलका कार्यकारी अध्यक्ष जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने आज साफ कहा कि भाजपा शासन में आज न तो बिना खर्ची पर्ची डीएपी मिल रहा है और न ही किसानों की फसल बिक रही है। सरकार बेशक जितनी मर्जी अपनी पीठ थपथपाए असलियत यही है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएपी की कालाबाजारी हो रही है तथा जरूरतमंद किसानों को मजबूरी में खाद के साथ ऐसे सामान लेने पड़ रहे हैं, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं या फिर मार्केट में उनकी कीमत कम है। धान का उठान भी बिना पर्ची खर्ची के संभव नहीं हो रहा जो 40 रुपए से 150 रुपए प्रति क्विंटल तक है। धान का उठान न होने से धान शैलरों या गोदामों में नहीं पहुंच पा रहा, जिसके कारण किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है क्योंकि धान जब गंतव्य पर पहुंचेगा, तभी किसान का भुगतान होगा।
Advertisement
Advertisement