मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएपी खाद का संकट, लाइनों में लगने के बाद भी नहीं मिल रही

11:18 AM Nov 06, 2024 IST
चरखी दादरी के कस्बा झोझू कलां में मंगलवार को खाद की किल्लत को लेकर रोड जाम करते किसान। -हप्र

 

Advertisement

चरखी दादरी, 5 नवंबर (हप्र)
रबी फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। डीएपी खाद को लेकर दादरी में जहां महिलाओं को किसानों के साथ अलसुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है, वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है।
उधर, कस्बा झोझू कलां में किसानों ने खाद नहीं मिलने से खफा होकर रोड जाम करते हुए रोष जताया। किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर चहेतों को खाद देने का भी आरोप लगाया।
बता दें कि सरसों व गेहूं की फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। खाद केंद्र पर किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पहरे में खाद का वितरण किया गया। महिला किसान मुकेश देवी, विनय मेहड़ा, जयभगवान व अशोक ने बताया कि समय पर खाद नहीं मिलने से उनकी रबी फसलों की बिजाई में देरी हो रही है। वहीं कस्बा झोझू कलां में किसानों ने रोड जाम करते हुए कहा कि लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल रही है। जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं मिल पा रही।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों के माध्यम से आश्वासन देकर जाम खुलवाया। कोऑपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है, प्रत्येक किसान को दो-दो बैग दिए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement