मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दमन मर्डर केस के आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

07:28 AM Nov 17, 2024 IST
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ले जाते पुलिस अधिकारी। -हप्र

मोहाली, 16 नवंबर (हप्र)
गांव कुंभड़ा में करीब तीन दिन पहले की गई 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की हत्या के बाद पुलिस ने आखिरकार चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट रोड पर दमन के शव को रखकर दिया जा रहा धरना दोपहर को समाप्त कर दिया गया।
एयरपोर्ट रोड पर दमन का शव लेकर लोग करीब पचास घंटे से ज्यादा समय से बैठे थे। डीआईजी ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली फरार हो गए थे। वहां मुख्य आरोपी आकाश के रिश्तेदार रहते हैं। उनका घर तिलक नगर दिल्ली में है। इन आरोपियों की लोकेशन पुलिस ने टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए निकाली और आरोपियों को तिलक नगर स्थित सीआरपी कैंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसएसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस में डीआईजी रोपड़ रेंज निलांबरी जगदले ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक अन्य युवक गौरव को हत्या के आरोपियों को भगाने में की गई मदद के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल मामले के दो आरोपी फरार हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान अमन टांक निवासी सेक्टर 52 चंडीगढ़, अरून निवासी कुंभड़ा, आकाश निवासी कुंभड़ा और एक जुवेनाइल के रूप में की गई है। इनके अन्य दो साथी रितेश और अमित अभी तक फरार हैं।

Advertisement

पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गांव कुंभड़ा में दमन और उसके दोस्त दिलप्रीत के साथ आकाश और उसके दोस्तों की साइकिल की पार्किंग को लेकर बहस हुई थी। बहस के दौरान आकाश ने दोनों के साथ गाली गलौच की थी जिसका दमन और दिलप्रीत ने विरोध किया था। उसके कुछ समय के बाद आकाश अपने अन्य दोस्तों को लेकर उनके पास आया और दोनों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

मोहाली के श्मशान घाट में हुआ संस्कार

दमन का अंतिम संस्कार मोहाली के श्मशान घाट में कर दिया गया। उनके संस्कार के मौके पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement