मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Cyclone Fengal : केंद्र ने तमिलनाडु को राहत के तौर पर 944 करोड़ रुपये की दी मंजूरी

09:06 PM Dec 06, 2024 IST

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Cyclone 'Fengal' गृह मंत्रालय ने चक्रवात ‘फेंगल' से प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्रदान करने के लिए राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से की दोनों किस्तों के रूप में तमिलनाडु सरकार को 944.80 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मोदी सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के लोगों की कठिनाई कम करने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने 30 नवंबर को चक्रवात ‘फेंगल' से प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्रदान करने के लिए एसडीआरएफ से केंद्रीय हिस्से की दोनों किस्तों के रूप में तमिलनाडु सरकार को 944.80 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है।

Advertisement

विज्ञप्ति में बताया गया कि चक्रवाती तूफान ‘फेंगल' से प्रभावित तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) भेजे गए हैं। आईएमसीटी की आकलन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्थापित प्रक्रिया के अनुसार आपदा प्रभावित राज्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) से अतिरिक्त वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाएगी। इस वर्ष 28 राज्यों को 21,718.716 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की जा चुकी है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इनमें एसडीआरएफ से 26 राज्यों को 14,878.40 करोड़, एनडीआरएफ से 18 राज्यों को 4808.32 करोड़, राज्य आपदा शमन निधि (एसडीएमएफ) से 11 राज्यों को 1,385.45 करोड़ तथा राष्ट्रीय आपदा शमन निधि (एनडीएमएफ) से सात राज्यों को 646.546 करोड़ शामिल हैं। वित्तीय सहायता के अतिरिक्त, केंद्र सरकार ने सभी बाढ़/चक्रवात प्रभावित राज्यों को अपेक्षित एनडीआरएफ टीम, सेना की टीम और वायु सेना की तैनाती सहित सभी तरह की सहायता भी प्रदान की है।

Advertisement
Tags :
Cyclone FengalDainik Tribune newsHindi NewsHome Ministrylatest newsNational NewsPM Narendra ModiState Disaster Response FundTamil Nadu Governmentचक्रवात फेंगल