For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

साइकिल सवारों ने किया मतदाताओं को जागरूक

09:17 AM May 27, 2024 IST
साइकिल सवारों ने किया मतदाताओं को जागरूक
Advertisement

शिमला, 26 मई(हप्र)
हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के सहयोग से हमीरपुर तथा किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में साइकिल रैलियां आयोजित की गईं। प्रदेश के दस जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने संबंधित जिलों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने ऐतिहासिक रिज से साइकिल सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने भी पुलिस अधीक्षक शिमला सहित अन्य अधिकारियों के साथ साइकिल चलाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन विभाग के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का संचालन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद को बधाई दी। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि ये रैलियां मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं और युवाओं को मतदान का महत्व बताने के लिए आयोजित की गईं। साइकिल सवारों ने दस जिलों में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर शहरी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया ताकि चुनाव के दौरान शहरी मतदाताओं की उदासीनता को समाप्त किया जा सके। मोहित सूद ने कहा कि साइकिल सवारों ने लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय की। साइकिल सवार रिज मैदान से विधानसभा, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, आईजीएमसी, संजौली, नवबहार तथा राज भवन होते हुए रिज मैदान पर वापस आए। कार्यक्रम के दौरान एपीजी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने मतदान के महत्त्व पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×