मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया प्रतिभा पहचान कार्यक्रम का आयोजन

07:52 AM Aug 05, 2024 IST

संगरूर, 4 अगस्त (निस)
युवाओं को जमीनी स्तर पर खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एक प्रतिभा पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत पोलो ग्राउंड, पटियाला में ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इसमें जिला संगरूर के खिलाड़ियों (12 से 14 वर्ष) ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक और महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार विजेता जगदीप सिंह काहलों ने इस कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अकादमियों में भेजा जाएगा, जहां उन्हें आवास, भोजन, प्रशिक्षण, खेल उपकरण मुफ्त उपलब्ध करवाए जाएंगे। काहलों ने कहा कि ट्रायल के माध्यम से पंजाब के सभी जिलों से युवाओं का चयन किया गया है और चयनित खिलाड़ियों को दिल्ली में फाइनल ट्रायल के लिए भेजा जाएगा।

Advertisement

Advertisement