सरकारी टीचर से साइबर ठगी, मामला दर्ज
07:26 AM Jan 19, 2025 IST
Advertisement
रोहतक (निस)
Advertisement
जिले में एक शिक्षक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षक ने न तो कोई ओटीपी शेयर किया और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया, फिर भी उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 6 लाख 39 हजार 997 रुपये कट गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिले के महम के वार्ड नंबर 1 निवासी अमरनाथ ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह सरकारी स्कूल खराटी में शिक्षक है। उसका महम बैंक में खाता है। 6 जनवरी को जब वह अपना खाता चेक करने बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से 4 जनवरी को 49 हजार 998 रुपये और 5 जनवरी को 99 हजार 999 रुपये निकल गए। इसके लिए कोई फोन कॉल, मैसेज या लिंक नहीं आया।
Advertisement
Advertisement