मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिटायर्ड फौजी का दोस्त बन 1.39 लाख की साइबर ठगी

10:10 AM Oct 25, 2024 IST

जींद, 24 अक्तूबर (हप्र)
जींद में रिटायर्ड फौजी का दोस्त बनकर साइबर ठग ने पत्नी के बीमार होने की बात कहकर बैंक खाते में एक लाख 39 हजार रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जुलाना के गांव हथवाला निवासी सूरजमल ने बताया कि वह बीएसएफ से रिटायर्ड है। 26 सितंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से काॅल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह राजेश बोल रहा है। उसने सोचा उसका दोस्त बीएसएफ में ड्यूटी कर रहा राजेश है, इसलिए वह उसके साथ बात करने लगा। उसने बताया कि उसे रुपयों की एमरजेंसी जरूरत है। उसकी पत्नी पीजीआई में दाखिल है। उसके पास रुपये भेज दे। उसने व्हाट्सएप पर भी काॅल की। अपना दोस्त राजेश समझकर उसके पास रुपये भेज दिए। दो बार 10 हजार, एक बार 20 हजार, एक बार 49 हजार और 50 हजार रुपये कर कुल एक लाख 39 हजार रुपये उसके बताए खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद उसने उसके मोबाइल फोन पर फर्जी स्क्रीन शाॅट भेजते हुए कहा कि उसने रुपये वापस कर दिए हैं। जब उसने अपना बैंक खाता चेक किया तो रुपये नहीं आए हुए थे। उसने काॅल करने वाले के पास फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया।

Advertisement

Advertisement