For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर अपराधियों ने ठगे 8 लाख

08:00 AM Oct 17, 2024 IST
साइबर अपराधियों ने ठगे 8 लाख
Advertisement

अम्बाला शहर, 16 अक्तूबर (हप्र)
प्रोडक्ट रेटिंग करके मोटा कमीशन देने का प्रलोभन देकर आनलाइन साइबर अपराधियों ने अम्बाला शहर के एक युवक को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है। आनलाइन धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर मनीष खन्ना निवासी जग्गी गार्डन फेस-1 ने साइबर क्राइम को विस्तार से जानकारी दी है। एक दवा कंपनी में कार्यरत मनीष ने दी शिकायत में बताया कि उसे 8 सितंबर को संदेश मिला कि वे प्राडक्स का सर्वे करवाते हैं । यदि इच्छुक हों तो अपनी आईडी से स्वीकृति भेजें। स्वीकृति भेजने के बाद कृतिका श्रीवास्तव की आईडी से उसे संदेश मिला कि वह कई दुकानदार के प्रोडक्ट सर्वे करते हैं। रोजाना 30 प्राडक्ट सर्वे करने के बदले 3 हजार रुपये रोजाना कमीशन देने की बात कही। लालचवश उसने यह रकम भी आरोपियों के बताए खाते में जमा करचा दी लेकिन इसके बाद आरोपियों की मांग बढ़ती गई और 168589 रुपये जमा करवा लिए गए। दोबारा रेटिंग करने के दौरान उससे 518237 रुपये मांगे गए। बाद में उसे समझ आ गया कि वह साइबर अपराधियों के जाल में फंस चुका है। अब उसने उपरोक्त धोखाधड़ी करने वालों को खिलाफ कार्रवाई करते कुल 814485 रुपये की राशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement