Haryana News : अर्बन एस्टेट, डिफेंस कॉलोनी के पार्कों में ‘पेड़ काटो’ गैंग सक्रिय
जींद, 12 दिसंबर (हप्र)
शहर में जहां एक ओर पार्कों को गोद देने की सरकार की नीति के तहत जींद में पार्कों का पूरी तरह कायाकल्प हो रहा है, वहीं जींद की अर्बन एस्टेट, डिफेंस कॉलोनी में पेड़ काटो गैंग सक्रिय है, जो हरियाली को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग अर्बन एस्टेट और डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने डीएमसी से की है।
जींद शहर की लगभग 80 पार्क विभिन्न संस्थाओं को गोद दिये गये हैं। संस्थाओं को गोद देने से पहले पार्कों की हालत काफी खराब थी। उल्लेखनीय है कि यह गैंग पार्कों से पेड़ काटता है। पेड़ काटने के लिए पैसा लेता है, और कूड़े को आसपास के पार्कों में डाल देता है। अर्बन एस्टेट कॉलोनी की साइबर पुलिस थाना के सामने की पार्क से इस गैंग ने कई पेड़ जड़ से काट दिए थे और पेड़ों की हजारों रुपए कीमत की लकड़ी भी साथ ले गया था। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब मकान नंबर 4298 के सामने की पार्क से पेड़ काटकर इस गैंग ने कूड़ा बीच पार्क जला दिया और लकड़ी को पेड़ काटो गैंग अपने साथ ले गया। इसी तरह डिफेंस कॉलोनी की पार्क में इस पेड़ काटो गैंग ने अपना निशाना बनाया और जामुन के पेड़ को जड़ से काटकर ले गया। डिफेंस कॉलोनी के इस पार्क के साथ लगते मकान में रहने वाले लोगों ने डीएमसी गुलजार मलिक से मांग की है कि पेड़ काटो गैंग पर कार्रवाई की जाए। इसी तरह की मांग अर्बन एस्टेट कॉलोनी में रहने वाले आजाद सिंह, राजपाल सिंधु, गुरदीप आदि ने भी की है।
यह कहते हैं डीएमसी गुलजार मलिक
पार्कों से पेड़ काटने की घटनाओं बारे जींद के डीएमसी गुलजार मलिक से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनके नोटिस में आने पर अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी गई। डिफेंस कॉलोनी की पार्क से जामुन का पेड़ काटे जाने को गंभीरता से लिया गया है। पेड़ों की टहनियों की छंटाई करने वालों को चेतावनी दी गई है कि इसकी आड़ में पेड़ों के बड़े टहने नहीं काटे जाएं।