सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मिलता है समरसता को बढ़ावा : कृष्ण बेदी
10:46 AM Nov 07, 2024 IST
Advertisement
जींद (जुलाना), 6 नवंबर (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद में आयोजित दो दिवसीय ‘हरियाणा उत्सव’ कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम में लोक नृत्यों एवं गीतों की धूम रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणवी उत्सव हरियाणा की पारंपरिक कला, संगीत, नृत्य, और खानपान को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह लोकगीत, लोकनृत्य, और पारंपरिक त्योहारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाता है, ताकि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में लोग विभिन्न जाति, धर्म, और पृष्ठभूमि से आते हैं, जिससे आपस में भाईचारा और समरसता को बढ़ावा मिलता है।
Advertisement
Advertisement