‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना साकार करेगा सांस्कृतिक केंद्र : मेघवाल
गुरुग्राम,1 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम के सेक्टर-9 ए में चल रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के भव्य शिलान्यास एवं 3 दिवसीय संस्कृति महोत्सव के अंतिम दिन सांयकालीन सत्र में भारत के कानून एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र में स्थापित होने जा रहे सरस्वती म्यूज़ियम की मुख्य शिला स्थापित की तथा इस केंद्र के मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया। संस्कृति एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने द्वीप प्रज्ज्वलन करने के बाद हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित नृत्य नाटिका देखी जिसमें भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके संघर्षों को दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी एवं चाणक्य वार्ता परिवार द्वारा स्थापित होने जा रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के सभी उद्देश्य बहुत सार्थक और प्रासंगिक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित नृत्य नाटिका दिखाई गई उसी प्रकार हमारी सरकार ऐसे वीरों को सामने लाना चाहती है जो असाधारण रूप से वीर थे लेकिन कुछ कारणों से उनको मुख्य धारा में लाने से रोका गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने 3 दिनों से अपनी कला और नृत्यों का अद्भुत प्रदर्शन कर रहे कलाकारों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण भाला, गणि राजेन्द्र विजय, डॉ अमित जैन, ईश्वर करूण, महावीर भारद्वाज, गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, अशोक दिवाकर आदि आयोजन समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
देश के कोने-कोने से आए विशिष्ट अतिथि : 29 जुलाई से शुरू हुए इस संस्कृति महोत्सव में अंडमान-निकोबार से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैले भारत देश के सभी प्रांतों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। महाराष्ट्र के मुंबई, जालना, चिखली, औरंगाबाद आदि स्थानों से आए संस्कृति प्रेमियों ने अपनी-अपनी शिलाएं भी
स्थापित की।
वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्ण राठौर को किया सम्मानित
गुरुग्राम में बनने वाले ‘भारत अंतराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र’ के शिलान्यास समारोह में वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्ण सिंह राठौर व जम्मू-कश्मीर के जाने-माने समाजसेवी राजकुमार बुच्चा ,कई प्रांतों से आए समाज में प्रतिष्ठित समाजसेवकों को सम्मानित किया गया। ऊधमपुर से भी वॉलीबॉल की दस राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्ण सिंह राठौर को युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के साथ जोड़ने व विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता करने के लिए सिक्किम तथा मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऊधमपुर से वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के लिए अपनी पहचान बनाने वाले राज कुमार बुच्चा को भी पूर्व राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।