सीयूईटी-यूजी : अंतिम ‘आंसर की’ जारी, नतीजे जल्द : एनटीए
06:46 AM Jul 26, 2024 IST
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (एजेंसी)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) की अंतिम कुंजी जारी कर दी। इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परिणाम घोषित करने का रास्ता साफ हो गया। एनटीए ने सात जुलाई को सीईयूटी-यूजी 2024 की वैकल्पिक कुंजी जारी की थी जबकि करीब एक हजार विद्यार्थियों की शिकायत वाजिब होने पर उनकी दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को ली गई। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे।’ सीयूईटी के परिणाम पहले 30 जून को घोषित किए जाने थे लेकिन अनिमियतता एवं प्रश्नपत्र लीक के आरोपों की वजह से एनटीए ने नतीजे घोषित करने में देरी की।
Advertisement
Advertisement