सीटीएम ने मौके पर किया समस्याओं का समाधान
गुरुग्राम, 21 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। शिविर में मंगलवार को सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीटीएम ने समाधान शिविर में आई 24 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निदान किया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 135 लाभान्वित : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सीजेएम रमेश चंद्र ने बताया कि साक्षी एनजीओ, लुमैक्स चैरिटेबल फाउंडेशन एवं भारतीय कैंसर सोसायटी दिल्ली के सहयोग से आयोजित शिविर में आज करीब 135 लोगों को ब्लड टेस्ट, नाक, कान व गले कि जाँच सहित एक्सरे आदि सुविधाओं का लाभ दिया गया।