सीआरएसयू फिर विवादों के घेरे में, कंट्रोलर ऑफ एग्जाम की गई नौकरी
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 22 जनवरी
जींद की सीआरएसयू फिर विवादों के घेरे में है। इस बार विवाद सीआरएसयू के कंट्रोलर आफ एग्जाम को लेकर हुआ है। कंट्रोलर आफ एग्जाम पद पर लगभग 2 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे निहाल सिंह को शिकायतों के बाद नौकरी से हटाकर उनकी जगह डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज को कंट्रोलर ऑफ एग्जाम का चार्ज दिया गया है।
सीआरएसयू जींद की सरकारी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी प्रो रणपाल सिंह ने लगभग 2 साल पहले एक सेवानिवृत्त अधिकारी को यूनिवर्सिटी में पहले एडवाइजर के पद पर नियुक्त किया। उसके बाद एडवाइजर निहाल सिंह को यूनिवर्सिटी में सबसे अहम कंट्रोलर ऑफ एग्जाम की जिम्मेदारी दे दी गई। दरअसल, सीआरएसयू के कंट्रोलर आफ एग्जाम सुरेश बंसल सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। उनकी जगह तत्कालीन वीसी प्रो. रणपाल सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त हुए एडवाइजर और अपने खासमखास एडवाइजर निहाल सिंह को कंट्रोलर ऑफ एग्जाम की जिम्मेदारी दे दी थी।
निहाल सिंह के खिलाफ यूनिवर्सिटी की एक महिला कर्मचारी ने परीक्षा में फेल बच्चों को पास करवाने के खेल में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत वीसी और अन्य उच्च अधिकारियों को की थी। यह शिकायत होने के बाद कंट्रोलर आप एग्जाम के पद पर काम कर रहे निहाल सिंह को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वीसी, जिनके पास जींद की सीआरएसयू के वीसी का एडिशनल चार्ज है, ने निहाल सिंह का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। एक रिटायर्ड और कॉन्ट्रैक्ट के अधिकारी के खिलाफ यूनिवर्सिटी के वीसी कोई बड़ा एक्शन नहीं ले सकते। केवल उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकते हैं, और यही निहाल सिंह के मामले में हुआ है।
विवादों से यूनिवर्सिटी का पुराना नाता
जींद की सीआरएसयू जब से अस्तित्व में आई है, तब से विवादों से इसका बहुत गहरा नाता है। यूनिवर्सिटी में नियमित प्राध्यापकों की भर्ती को लेकर कई बार बड़े विवाद यूनिवर्सिटी में हुए। इन विवादों की भेंट यूनिवर्सिटी के एक रजिस्ट्रार चढ़े थे, तो कुछ वीसी पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे। एक बार तो प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया के दौरान यूनिवर्सिटी के अधिकारी आपस में भिड़ गए थे और पुलिस तक मामला पहुंच गया था। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने भी यूनिवर्सिटी में भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच की थी। यूनिवर्सिटी में नियमित प्राध्यापकों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों के चलते उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने यूनिवर्सिटी में भर्तियों पर रोक लगा दी थी। वर्तमान नायब सैनी सरकार ने भी जींद की सीआरएसयू में भर्तियों पर रोक लगाई हुई है।
डिप्टी रजिस्ट्रार को दिया चार्ज
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने अब जींद की सीआरएसयू में कंट्रोलर ऑफ एग्जाम का चार्ज यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज को दे दिया है। जब तक कंट्रोलर ऑफ एग्जाम्स के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होती, तब तक डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज यह पद संभालेंगे।
निहाल सिंह ने आरोपों को बताया निराधार
सीआरएसयू के कंट्रोलर आफ एक्जाम पद से हटाए गए कॉन्ट्रैक्ट के अधिकारी निहाल सिंह परीक्षा में फेल बच्चों को पास करने को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहते हैं कि वह जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, यूनिवर्सिटी की रजिस्टर प्रोफेसर लवलीन मोहन का कहना है कि कंट्रोलर ऑफ एग्जाम पद से हटाए गए निहाल सिंह के खिलाफ शिकायत की जांच करवाई जाएगी। छात्र संगठन एबीवीपी ने भी यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं में फेल बच्चों को पास करने का बड़ा खेल निहाल सिंह के कार्यकाल में होने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।