बेखौफ होकर वारदातें कर रहे अपराधी, सत्ता के सुरूर में सो रही भाजपा : हुड्डा
कालका (पंचकूला), 1 दिसंबर (हप्र)
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अमरावती में अमित परमार डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के आकस्मिक निधन पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ मीडिया प्रभारी चांदवीर हुडडा, प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव मनवीर कौर गिल भी उपस्थित थीं।
इस मौके पर हुड्डा ने पंचकूला व हरियाणा की बिगड़ती कानून व्यवस्था चरमराने के आरोप लगाए कहा कि सफीदों में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हरियाणा में पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, फतेहाबाद में ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट, जुलाना में गन पॉइंट पर शराब ठेके पर लूट। यह पिछले चंद दिनों की खबरें हरियाणा की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। ऐसी खबरें हरियाणा में रूटीन बन गई है। क्योंकि भाजपा सरकार सत्ता के सुरूर में सो रही है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हुड्डा ने प्रदेश की खस्ताहाल कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा करना होता है। यही वजह है कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर में भी चोरी, स्नैचिंग व अन्य वारदातें आम हैं। लेकिन बीजेपी जब से सत्ता में आई है, उसने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह मुंह फेर रखा है।