For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली पुलिस की सख्ती से स्नैचिंग की वारदातों में आई कमी

06:22 AM Jan 06, 2025 IST
मोहाली पुलिस की सख्ती से स्नैचिंग की वारदातों में आई कमी
Advertisement

मोहाली, 5 जनवरी (हप्र)
पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते स्नैचिंग की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। पिछले पांच महीनों के आंकड़ों के मुताबिक, इन घटनाओं में करीब 66 प्रतिशत की गिरावट आई है।
यह गिरावट पुलिस की गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, मिशन संपर्क और अपराधियों पर कार्रवाई के कारण संभव हो पाई।
मोहाली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सड़क अपराधों को रोकने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई। शहर में संवेदनशील इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग को दोगुना कर दिया गया है। मोहाली के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्नैचिंग में शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है। पिछले पांच महीनों में पुलिस कंट्रोल रूम (112) पर स्नैचिंग की घटनाओं की शिकायतों में लगातार गिरावट आई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त आंकड़ों को देखें जो अगस्त से दिसंबर तक स्नैचिंग के मामले हर महीने कम होते चले गए। बीते अगस्त में 159 स्नैचिंग के मामले सामने आए थे।
सितंबर 125 मामले दर्ज किए गए। अक्तूबर में 117 मामले सामने आए। नवंबर में 76  मामले, वहीं दिसंबर में 53 मामले स्नैचिंग के दर्ज हुए।

Advertisement

एसएसपी खुद उतरे फील्ड में
पुलिस ने रात के समय संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष नाके लगाने शुरू किए हुए हैं। रात के समय अन्य इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग जारी रहती है। अपराधियों द्वारा सर्द रातों का फायदा उठाकर लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने की कोशिशों पर अब पुलिस की पैनी नजर है। इस के साथ ही एसएसपी दीपक पारिक खुद रात के समय लगे नाकों को चेक करने पहुंचते हैं। मोहाली में पीसीआर गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। मोहाली में पहले 15 पीसीआर गाड़ियां थीं, लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 30 कर दिया गया है, जो रात को भी सड़कों पर विशेष निगरानी रख रही हैं। यहां बता दें कि पीसीआर गाड़ियां में स्पेशल कैमरे लगाए गए हैं।

''मोहाली में संवेदनशील इलाकों को कैमरों से कवर किया गया है। मोहाली की व्यस्त मार्केटों में भी एंट्री और एग्जिट स्थानों पर ट्रायपाड कैमरा लगाए गए हैं। मिशन संपर्क भी मोहाली में शुरू किया गया है। इसमें लोगों द्वारा मिल रहे फीडबैक पर पुलिस काम कर रही है। इससे न केवल स्नैचिंग के मामले कम हुए हैं। वहीं अन्य अपराध भी कम हो रहा है। ''
-दीपक पारिक, एसएसपी, मोहाली

Advertisement

Advertisement
Advertisement