मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Crime News: शराबी पिता ने बेटे के सिर में लठ मारकर की हत्या, मां की शिकायत पर मामला दर्ज

04:52 PM Dec 22, 2024 IST

फतेहाबाद, 21दिसंबर(हप्र)

Advertisement

Crime News: फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में बीती रात को एक नाबालिग युवक की लठ मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या का आरोप उसके पिता पर ही लगा है।

सुबह पिता अपने मृत पुत्र के पास ही सोया मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि रात के समय आरोपी पिता ने शराब पी रखी थी। घटना की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके ने पर पहुंचकर जांच की।

Advertisement

मामले के मुताबिक गांव सदलपुर निवासी सुरजीत सिंह अपनी पत्नी व बेटे परमजीत के साथ अपने ससुराल में अपने साले जिले सिंह की ढाणी में रहता था। शनिवार को सुरजीत की पत्नी रोशनी देवी अपनी विवाहित बेटी के ससुराल उसको मिलने गई हुई थी।रात को खाना खाने के बाद परमजीत सो गया।

बताया जा रहा है कि देर रात को किसी समय उसका पिता सुरजीत घर आया तथा उसने सोए पड़े युवक के सिर में लट्ठ मार दिया। इसके बाद वह भी उसके पास ही सो गया। लट्ठ लगने से युवक की मौत हो गई। सुबह जब जिले सिंह का परिवार मौके पहुंचा तो परमजीत का शव चारपाई पर पड़ा मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सदर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जानकारी सामने आई कि आरोपी युवक व्यक्ति ने ज्यादा शराब पी रखी थी और उसकी दिमागी हालत भी खराब बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक की मां रोशनी देवी की शिकायत पर उसके पिता सुरजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune newsFatehaba NewsFatehabadfather murdered his sonlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार