‘ठगबंधन’ सरकार के राज में अपराध ने तोड़े रिकॉर्ड : कुंडू
रोहतक, 27 सितंबर (हप्र)
हरियाणा जनसेवक पार्टी के संरक्षक और महम से विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि भाजपा-जजपा के राज में प्रदेश में अपराध ने पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा, ‘कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी वारदातें बढ़ गई हैं। पानीपत की घटना ने हरियाणा का नाम देशभर में शर्मसार कर दिया है। ऐसी स्थिति के बावजूद सरकार के मुखिया पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।’
बलराज कुंडू बुधवार को रोहतक के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर बेरोजगारी, नशे और बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला। कुंडू ने कहा कि ‘ठगबंधन’ के नाम से चर्चित हो चुकी खट्टर सरकार के एचपीएससी ने एक बार फिर 100 पदों की परीक्षा के आयोजन से लेकर परिणाम तक अपना असली रंग दिखा दिया है। 1200 में से लगभग 1100 अभ्यर्थियों को जानबूझकर फेल किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों का भी गला घोंट दिया।
कुंडू ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। अगर कोई अच्छा चेहरा मिलता है तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा नहीं। वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। महम को कर्मभूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि वह यहीं से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा में जितने ईमानदार चेहरे मिलेंगे, उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।
युवा प्रकोष्ठ का गठन
बलराज कुंडू ने बुधवार को हजपा युवा प्रकोष्ठ का गठन किया। प्रकोष्ठ में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एडवोकेट रजनीश वशिष्ठ को सौंपी है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग खटकर को बना गया है। कुंडू ने कहा कि धीरे-धीरे पार्टी में पदाधिकारियों की नियुक्ति होती रहेगी। एक नवंबर को जींद में होने वाली पार्टी की रैली में सम्पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।