For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली पहुंचने पर क्रिकेटर अर्शदीप का भव्य स्वागत

06:43 AM Jul 07, 2024 IST
मोहाली पहुंचने पर क्रिकेटर अर्शदीप का भव्य स्वागत
Advertisement

मोहाली, 6 जुलाई (हप्र)
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के बॉलर अर्शदीप शनिवार देर शाम मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। अर्शदीप के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले उनके प्रशंसक स्वागत के लिए वहां मौजूद थे । अर्शदीप के एयरपोर्ट से बाहर आते ही पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद वह अपने पिता के साथ गाड़ी में खरड़ के लिए रवाना हो गए । इसके लिए उनके घर पर स्वागत की पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की तरफ से एयरपोर्ट पर अर्शदीप सिंह का स्वागत किया गया है। यहां से उनके घर खरड़ तक विजयी मार्च निकला गया है। सोसायटी के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर दोनों टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए विदेश में ही थे। फाइनल जीतने के बाद पूरे परिवार ने बेटे व ट्रॉफी के साथ मैदान पर तस्वीर भी खिंचवाई थीं। इसके बाद वे अपने बेटे अर्शदीप के साथ विशेष विमान के जरिए ही भारत लौटे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से अर्शदीप के साथ मुलाकात भी की। इसके बाद माता-पिता घर आ गए और अर्शदीप मुंबई के लिए रवाना हो गया था। अब आज अर्शदीप भी अपने घर पहुंच गए।

Advertisement

बुमराह की वजह से मिले विकेट

अर्शदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कहा कि विदेशी खिलाड़ियों पर बुमराह दबाव बनाते थे। उनके बाद जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिलता था, तो वह आउट हो जाते थे। उन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए हैं। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो विकेट, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट, अमेरिका के खिलाफ चार विकेट, आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement