मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

128 साल बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी!

07:41 AM Oct 17, 2023 IST

मुंबई, 16 अक्तूबर (एजेंसी)
क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से सोमवार को शामिल कर लिया गया। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किये जाने को मंजूरी दी है उनमें स्क्वाश, बेसबॉल/ सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं। लॉस एंजिलिस-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंगलैंड ने फ्रांस को हरा दिया था। इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस 28 के खेल निदेशक निकोलो कैम्िप्रयानी ने विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया। आईसीसी ने एक बयान में कहा,‘1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है ।

Advertisement

Advertisement