For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने नेकगार्ड किया अनिवार्य

07:09 AM Sep 15, 2023 IST
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने नेकगार्ड किया अनिवार्य
Advertisement

मेलबर्न, 14 सितंबर (एजेंसी)
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिये एक अक्तूबर से नेकगार्ड (गले की सुरक्षा के लिये उपकरण) पहनना अनिवार्य कर दिया है । वर्ष 2023-24 की खेलने की नयी शर्तो और नियमों के तहत आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेज या मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेकगार्ड पहनना जरूरी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर को पहले वनडे के दौरान कैगिसो रबाडा का बाउंसर कैमरन ग्रीन के गले में लगने के बाद यह फैसला लिया गया। गेंद ग्रीन के हेलमेट में फिक्स नेकगार्ड पर टकराई और उन्हें कनकशन (सिर की चोट) के कारण बाहर जाना पड़ा । सीए के इस फैसले का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा जो इसे पहनने से परहेज करते आये हैं। यह नियम स्पिनरों का सामना करते हुए या विकेटकीपरों और करीबी फील्डरों पर लागू नहीं होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement