मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में किया जागरूक

11:07 AM Jun 01, 2024 IST
भिवानी में व्यक्तियों को फूल भेंट कर नशा न करने को जागरूक करते सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 31 मई (हप्र)
चौ. बंसीलाल राजकीय सिविल अस्पताल भिवानी के सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने बारे शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह शपथ ली कि की वे अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा सभी पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान देंगे। सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तम्बाकू का सेवन करने से रोकने और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। तम्बाकू के सेवन करने से शरीर में कई प्रकार की जानलेवा बीमारी पनप जाती हैं जिन पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है तथा बीमारी ज्यादा गम्भीर होने पर व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। नोडल अधिकारी डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि भारत में धूम्रपान किए जाने के दौरान उसके प्रदूषण की जद में आने से लगभग 13 लाख मौतें हो रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement