For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीकानेर नहर में दरार, कई एकड़ में खड़ी फसल नष्ट

06:24 AM Jun 14, 2024 IST
बीकानेर नहर में दरार  कई एकड़ में खड़ी फसल नष्ट
Advertisement

बठिंडा, 13 जून (निस)
फिरोजपुर के गांव लूथरा में आज सुबह सतलुज नदी से निकलने वाली बीकानेर नहर में दरार पड़ने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं और खेतों में 2-2 फुट पानी भर गया है जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। किनारा टूटने से कई एकड़ खेतों में पानी भर गया। गांव के लोगों ने बताया कि बीते दिन इस नहर में पानी छोड़ा गया था ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके और किसान धान की फसल लगा सकें, मगर नहरी विभाग की लापरवाही के कारण गांव लूथरा में पानी का दबाव न झेल पाने के चलते नहर में 20 फुट से अधिक चौड़ी दरार पड़ गई है जिससे किसानों द्वारा लगाया गया धान और पनीरी पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं। प्रभावित हुए किसानों का कहना है कि बढ़िया फसल की बड़ी उम्मीद से उन्होंने धान लगाया था मगर नहर टूटने से उनका पैसा और मेहनत दोनों बर्बाद हो गए हैं। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नहरी विभाग के अधिकारियों ने इस बात की सही तरीके से जांच नहीं की कि कहां से नहर के किनारे कमजोर हैं और कहां उनको ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में नहरी विभाग ने मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा लिए गए फैसले को लागू करते हुए एकदम नहर में पानी छोड़ दिया और पानी का दबाव बढ़ने से इस नहर में करीब 20 फुट से ज्यादा चौड़ी दरार पड़ गई है। वहीं, नहर विभाग और प्रशासन की ओर से नहर में आए दरार को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीओ सिंचाई राजिंदर गोयल ने बताया कि नहर विभाग और प्रशासन द्वारा नहर में आए दरार को भरा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×