गौशालाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर : महिपाल ढांडा
नारनौंद , 14 जनवरी (निस)
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि साल 2014 से पहले किसी भी पार्टी की सरकार ने गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक पैसा भी नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने इस कार्य के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट देने का काम किया। आज प्रदेश की सभी गौशालाओं को सरकार की ओर से धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि एक भी गौवंश बेसहारा नहीं हो।
ढांडा मंगलवार को कस्बे की डेरा महंत ओम नारायण गिरी गौशाला और डाटा गौशाला के वार्षिक उत्सव में गौ भक्तों व सेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्हें गौशाला को 21 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा भी की। कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गौवंश के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए सबसे पहले 40 करोड़ रुपए का बजट दिया, इसके बाद इसे बढ़ाकर 400 करोड़ किया और अब 600 करोड़ से भी अधिक धनराशि इस कार्य के लिए दी जा रहा है। प्री बजट में प्रदेश की सभी गौशाला के संचालकों को मुख्यमंत्री से मिलकर अपने सुझाव भी रखने चाहिए ताकि गौशालाओं की दशा को सुधारा जा सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाएं बंद कमरे में बैठकर नहीं बनती है। हर वर्ग तथा क्षेत्र के लोगों से सुझाव लेकर योजनाएं तैयार की जाती हैं। सफीदों विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि वे इस बार भाजपा की वजह से विधायक बने हैं। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में देश व प्रदेश की तरक्की के लिए शानदार काम किया है। अनुच्छेद 370 को हटाने और राम मंदिर का निर्माण करवाना केंद्र सरकार के बहुत ही साहसिक एवं ऐतिहासिक फैसले हैं। इस अवसर पर सतीश आर्य, कुलदीप लोहान , मुकेश लोहान, हरिनिवास शांडिल्य आदि मौजूद रहे।