जींद में 14 राउंड में होगी मतगणना
जींद, 7 अक्तूबर(हप्र)
विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के लिए नियुक्त काउंटिंग टीमों को मंगलवार को रेंडमाजेशन प्रक्रिया के बाद पता चलेगा कि उनको कौन सी टेबल पर बैठना है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में काउंटिंग टीमों के द्वितीय रेंडमाइजेशन के दौरान सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा के मतों की गणना के लिए सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3-3 टेबल रिजर्व रखी गई हैं। दूसरी रेंडमाइजेशन में 18-18 काउंटिंग पार्टियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार भेजा गया है। प्रत्येक पार्टी मे तीन सदस्य होंगे। तीसरे एवं अंतिम रेंडमाइजेशन के बाद मंगलवार सुबह 5 बजे सभी मतगणना पार्टियों को सूचित करना सुनिश्चित किया गया है कि कौन सी काउंटिंग पार्टी किस टेबल पर जाएगी। काउंटिंग टीमों में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को जिला में कुल 741308 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें जुलाना विधानसभा क्षेत्र के 137877, सफीदों के 145794, जींद के 134107, उचाना कलां के 164844, नरवाना विधानसभा क्षेत्र के 158686 वोटों की गणना होगी। सफीदों और जींद विधानसभा के मतों की गणना 14 राउंड में होगी। जुलाना विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 15 राउंड में होगी। उचाना में 16 और नरवाना विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 17 राउंड में होगी। वोटों की गिनती का कार्य सुबह 8 बजे शुरू होगा।