निगमायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा
गुरुग्रम, 10 अगस्त (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फर्रूखनगर के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रॉपर्टी टैक्स कार्य की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष बची प्रॉपर्टी आईडी का इंटीग्रेशन अगले 2-3 दिन में कर लें। अधिकारियों ने बताया कि कुछ आईडी में समस्या आ रही थी, जिसका समाधान किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से संबंधित प्राप्त होने वाले ऑब्जेक्शन के बारे में निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीएस के बाहर कोई भी फाईल नहीं होनी चाहिए। बिना किसी ठोस कारण के किसी भी ऑब्जेक्शन को रिजेक्ट व वापस न किया जाए। मुख्यमंत्री शहरी स्थानीय निकाय स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि जिन आवेदकों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उन्हें पोर्टल पर अपलोड करवाएं तथा जो नियम के हिसाब से नहीं हैं, उन पर जल्द निर्णय लें। बैठक में वार्डबंदी, सिटी ब्यूटिफिकेशन, नगर दर्शन पोर्टल सहित अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।