मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निगमकर्मियों ने विज के खिलाफ खोला मोर्चा

08:24 AM Sep 10, 2021 IST

गुरुग्राम, 9 सितंबर (हप्र)

Advertisement

एसई रमेश शर्मा के निलंबन पर निगम के तमाम कर्मचारियों व अधिकारियों ने दिनभर वर्क सस्पेंड रखा तथा स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के खिलाफ नारेबाजी की। इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने मेयर ने बेटे व पार्षद पतियों पर कई आरोप लगाते हुए अनुचित कार्यों के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया। हड़ताली कर्मचारियों का एक पार्षद ने खुलकर समर्थन भी किया।

बृहस्पतिवार को नगर निगम गुरुग्राम मुख्यालय के बाहर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करते हुए इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों, क्लेरिकल स्टाफ, ठेकेदारों व सफाई कर्मचारियों ने कई पार्षदों व मेयर मधु आजाद के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। अफसरों ने आरोप लगाया कि मेयर मधु आजाद का बेटा अफसरों के साथ भरी बैठक में बदसुलूकी करता है, इतना ही नहीं वह गोपनीय फाइलों को खंगालता है और अनुचित कार्य करने का दबाव डालता है। इसी तरह पार्षद पति भी निगम के कार्यों में अनुचित हस्तक्षेप करते हैं। इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एक्सईएन प्रवीण दलाल ने कहा कि मंत्री को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला लेना चाहिए था, एक तरफा फैसला स्वीकार्य नहीं है। उनके अनुसार सस्पेंड किए जाने से पहले मामले की जांच करवाई जानी चाहिए थी। बिना शर्त निलंबन वापसी तक हड़ताल किए जाने की योजना है।

Advertisement

दूसरी तरफ, मेयर मधु आजाद ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनका बेटा उनके प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारियों से काम से संबंधित विषयों पर ही जरूरी बात करता है।

Advertisement
Tags :
खिलाफ’निगमकर्मियोंमोर्चा