निगमकर्मियों ने विज के खिलाफ खोला मोर्चा
गुरुग्राम, 9 सितंबर (हप्र)
एसई रमेश शर्मा के निलंबन पर निगम के तमाम कर्मचारियों व अधिकारियों ने दिनभर वर्क सस्पेंड रखा तथा स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के खिलाफ नारेबाजी की। इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने मेयर ने बेटे व पार्षद पतियों पर कई आरोप लगाते हुए अनुचित कार्यों के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया। हड़ताली कर्मचारियों का एक पार्षद ने खुलकर समर्थन भी किया।
बृहस्पतिवार को नगर निगम गुरुग्राम मुख्यालय के बाहर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करते हुए इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों, क्लेरिकल स्टाफ, ठेकेदारों व सफाई कर्मचारियों ने कई पार्षदों व मेयर मधु आजाद के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। अफसरों ने आरोप लगाया कि मेयर मधु आजाद का बेटा अफसरों के साथ भरी बैठक में बदसुलूकी करता है, इतना ही नहीं वह गोपनीय फाइलों को खंगालता है और अनुचित कार्य करने का दबाव डालता है। इसी तरह पार्षद पति भी निगम के कार्यों में अनुचित हस्तक्षेप करते हैं। इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एक्सईएन प्रवीण दलाल ने कहा कि मंत्री को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला लेना चाहिए था, एक तरफा फैसला स्वीकार्य नहीं है। उनके अनुसार सस्पेंड किए जाने से पहले मामले की जांच करवाई जानी चाहिए थी। बिना शर्त निलंबन वापसी तक हड़ताल किए जाने की योजना है।
दूसरी तरफ, मेयर मधु आजाद ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनका बेटा उनके प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारियों से काम से संबंधित विषयों पर ही जरूरी बात करता है।