मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाइटिंग पर पैसे बर्बाद न करे निगम : प्रेम गर्ग

06:21 AM Jul 08, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र): आप नेता प्रेम गर्ग ने आने वाली नगर निगम की बैठक में पुराने सेक्टरों के घरों की पिछली गलियों में लाइट्स लगाने का विरोध किया है। आप नेता ने इन लाइट्स पर 8.19 करोड़ रुपये खर्च करने के एजेंडे पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए कहा कि जनता का पैसा अनाप-शनाप कार्यों पर बर्बाद करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली के खर्च के अलावा इस अवांछित लाइटिंग सिस्टम को चलाने और रखरखाव के लिए नियमित रूप से करोड़ों रुपये सालाना की आगे भी जरूरत होगी। पिछले 70 सालों में ये गलियां बिना लाइट्स के रही हैं और पिछली गलियों से चोरी की घटनाएं शायद ही कभी हुई हों, जबकि सामने के दरवाजों से चोरी की घटनाएं अधिक हुई हैं, जहां अच्छी रोशनी है। हर घर में पिछले आंगन में छह या सात फुट ऊंची दीवारें बनाई हुई हैं। सेक्टर 20 डी जैसे घरों की पिछली गलियों में ज्यादातर गलियों के दोनों छोर पर गेट लगा दिए गए हैं, जोकि चोरियां रोकने के लिए काफ़ी हैं। लाइट्स लगाने की बजाय इन पिछली गलियों का इस्तेमाल बिना किसी निर्माण के निवासियों के लिए करने के तरीके निकाले जाने चाहिए। जहां भी पिछली गलियों से पानी या सीवर की लाइन नहीं गुजर रही है, वहां निवासियों को नए सेक्टरों की तरह अपनी सीमा का विस्तार करने की अनुमति दी जानी चाहिए ।

Advertisement

Advertisement