पांच हजार की रिश्वत लेता निगम कर्मचारी गिरफ्तार
यमुनानगर/जगाधरी, 11 सितंबर (हप्र)
प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस विभाग की टीम ने नगर निगम के कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। विजिलेंस के इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि टैगोर गार्डन निवासी पारसशर्मा का 70 वर्ग गज का प्लॉट है। जिसकी प्रॉपर्टी आईडी किसी और के नाम गलत दर्ज हुई थी। पारस उसे ठीक करवाने के लिए कई दिनों से निगम के चक्कर लगा रहा था। नगर निगम में तैनात कर्मी छछरौली निवासी आलोक जो अप्रोचमेंट रिमूवर है। वह कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर प्रॉपर्टी आईडी ठीक करता था। बुधवार को उसकी ड्यूटी जगाधरी के उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन फाइल करने के लिए लगी हुई थी। बताया गया है कि पारस की आलोक से प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने को लेकर बातचीत हुई। आरोप है कि आलोक ने इस काम के लिए पारस से छह हजार रूपये की मांग की लेकिन पांच हजार रूपये में बात तय हो गई। पारस ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस की टीम ने बुधवार को नोटों पर रंग लगाकर पारस को दे दिए। पारस ने कोर्ट परिसर की एक दुकान पर निगम कर्मी आलोक को रिश्वत के पांच हजार रुपये थमा दिए। इशारा पाते ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी को नोटों सहित रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।