मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सरकार और व्यापारियों में तालमेल जरूरी’

06:56 AM Oct 24, 2024 IST

लुधियाना, 23 अक्तूबर (निस)
लुधियाना व्यापार संघ का एक शिष्टमंडल आज जिला आबकारी एवं कर विभाग कमिशनर रणधीर कौर गिल से मिला। शिष्टमंडल की अगवाई व्यापार संघ के प्रधान एडवोकेट हर्ष शर्मा ने की जिसमें उन्होंने व्यापारियों के जीएसटी से जुड़े कई मुद्दों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि व्यापारी कानून की पालना नहीं करना चाहता लेकिन कई बार जागरूकता की कमी की वजह से उसे कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि हौजरी व्यापार लुधियाना के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है लेकिन आजकल विभाग की कुछेक कार्यवाहियों से बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार और व्यापारियों में आपसी तालमेल जरूरी है। चेयरमैन महेश शर्मा ने कहा कि उद्योगों का विकास सरकार की बुनियादी नीतियों में से एक है । आज के इस शिष्टमंडल में वरुण अग्रवाल, यशु भनोट, गौरव अग्रवाल, संजीव चौधरी, आदित्य शर्मा, चंदन गुप्ता, पंकज गोयल, ऋषभ जैन, विनोद गौतम इत्यादि शामिल थे ।

Advertisement

Advertisement