मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कोऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर 50 हजार रिश्वत लेते काबू

01:14 PM Aug 03, 2022 IST
Advertisement

जींद, 2 अगस्त (हप्र)

लघुसचिवालय के बाहर राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को कोऑपरेटिव सोसायटी के इंसपेक्टर को नजूल लैंड सोसायटी केस को खत्म करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले के गांव दालमवाल निवासी धर्मबीर ने राज्य चौकसी ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उनका नजूल लैंड सोसायटी को लेकर केस चला हुआ है, जिसकी जांच कोऑपरेटिव सोसायटी इंस्पेक्टर अजीत कर रहे हैं। सोसायटी को भंग करने व केस को खत्म करने की एवज में इंस्पेक्टर अजीत 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर छापामार दल का गठन किया गया। जिसमें डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर मार्केट कमेटी के एक्सईएन धर्मपाल नैन को नियुक्त किया गया, जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए डीएसपी कमलजीत को जिम्मा सौंपा गया।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने संपर्क किया तो इंस्पेक्टर अजीत ने उसे जींद शहर में लघु सचिवालय के बाहर एसबीआई बैंक के निकट चाय की दुकान के पास बुला लिया। योजनानुसार शिकायतकर्ता ने रिश्वत राशि को अजीत को सौंप दिया। इशारा मिलते ही छापामार दल ने निरीक्षक अजीत को काबू कर लिया। तालाशी लिए जाने पर उसके पास से मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित तथा पाउडर युक्त नोट बरामद हुए।

Advertisement
Tags :
इंस्पेक्टरकोऑपरेटिवरिश्वतसोसायटी
Advertisement