मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘काली’ पोस्टर पर विवाद, दिल्ली और यूपी में केस दर्ज

12:42 PM Jul 06, 2022 IST

नयी दिल्ली/ टोरंटो, 5 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्मकार लीना मणिमेकलई के खिलाफ उनके वृत्तचित्र ‘काली’ के विवादास्पद पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन’ इकाई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई प्राधिकारियों से इससे जुड़ी सभी आपत्तिजनक सामग्री हटाने की अपील की है। उच्चायोग ने कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के नेताओं से शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया है। टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने शनिवार को ट्विटर पर वृत्तचित्र ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें हिंदू देवी को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा थामे हुए दिखाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘काली’‘दिल्लीपोस्टरविवाद