मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश, सुरक्षित माहौल रहेगी प्राथमिकता : एसपी

10:42 AM Nov 06, 2024 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते एसपी अर्श वर्मा। -हप्र

 

Advertisement

चरखी दादरी, 5 नवंबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा दादरी के एसपी का कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखाई दिये। एसपी ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ उन्हें सुरक्षित माहौल देना प्राथमिकता रहनी चाहिए। किसी भी मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी और शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अर्श वर्मा ने अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों से आंकड़ों का विश्लेषण किया व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने बारे विचार-विमर्श किया। उन्होंने निर्देश दिये कि गांव-गांव व गलियों तक पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर नशा रोकने के अलावा नशे से ग्रस्त व्यक्ति का इलाज करवाना भी सुनिश्चित करें, ताकि जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर डीएसपी धीरज कुमार, नरेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, भारत भूषण सहित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं प्रभारी क्राइम यूनिटें मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement