विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज निर्माण में दें योगदान : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 2 नवंबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि हमें विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। युवाओं का आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पढ़ें, अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करें। साथ ही किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। यह उनके जीवन में बेहतर परिणाम लेकर आएगा।
विधायक कादियान रेलवे रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला में शनिवार को वार्षिक पूजन महोत्सव में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी प्रधान सोमदत्त जांगड़ा ने की। जबकि बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान रहे। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजबीर धीमान, श्यामलाल जांगड़ा, डॉ. जगदीश जांगड़ा, जगदीश पांचाल, पार्षद रेणू धीमान, बलबीर धीमान, कर्मबीर पांचाल आदि ने शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान समाज के मेधावी विद्यार्थियों को विधायक कादियान के हाथों इनाम देकर सम्मानित किया गया।
विधायक को सौंपा मांगों का ज्ञापन
कार्यक्रम में समाज के लोगों विधायक से रेलवे रोड पर नहर के पास विश्वकर्मा चौक बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसको लेकर विधायक ने आश्वासन दिया है।
वहीं, दूसरी ओर भगवान विश्वकर्मा समाज सेवा समिति, बड़ी में आयोजित समारोह में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि अस्त्र-शस्त्र के निर्माण के साथ-साथ जीवन को संवारना भी जरूरी है। इसके लिए बच्चों को शिक्षित करना है।
इस अवसर पर पंकज धीमान, रामकिशन, संजय, सुभाष, सन्नी, राजेश, प्रदीप पांचाल, सुरेश धीमान, सतबीर धीमान, जय नारायण, बलवान सिंह, संदीप धीमान आदि मौजूद रहे।