For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से लगायी सेवा सुरक्षा की गुहार

10:58 AM Nov 04, 2024 IST
विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से लगायी सेवा सुरक्षा की गुहार
पानीपत के एल्डिगो में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 3 नवंबर (हप्र)
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के एल्डिगो स्थित आवास एवं कार्यालय पर मुलाकात करके अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज के लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार मलिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से मिला और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर व यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों जैसी श्रेणियों के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने का कानून बनाने की मांग को स्वीकार किया था। वहीं शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि उनकी सरकार अभी बनी है और आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बातचीत करके समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। चुनाव से पहले जो वादा व घोषणा पत्र में कहा गया था, उसे सरकार पूरा करेगी। विजय मलिक ने बताया कि एचकेआरएन व 50 हजार रुपये से कम मासिक वेतन वाले 1 लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मचारियों को नायब सैनी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अनुबंध कर्मचारी सेवा सुरक्षा अध्यादेश-2024 लाकर सेवा सुरक्षा 58 वर्ष सेवानिवृति तक प्रदान कर दी थी। लेकिन वे यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर और कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर या हमारे जैसी श्रेणी जिनका न्यूनतम बेसिक पे वेतन 57,700 रुपये है, वेतन 50 हजार से अधिक होने के चलते इस सुविधा के दायरे में आने से चूक गए थे। अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की गई थी। वे अपने पद की समस्त अहर्ताओं को पूरा भी करते हैं लेकिन वेतन 50 हजार से अधिक होने से वे सेवा सुरक्षा से वंचित रह गए। हमारी मांग है कि अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा अध्यादेश-2024 की तर्ज पर सेवानिवृति की 60 वर्ष तक करने के बाद ही शेष खाली पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया करके नियुक्ति की जाए। इसके अलावा अन्य सुविधाओं डीए व मेडिकल आदि के लाभ भी देने चाहिए। इस अवसर पर सुनीता, अनीशा, राजकुमारी, सुशीला, विनती, कृष्ण, पुलकित, अमित, सोहन लाल, प्रवीण, रविश, विश्वास व दीपक आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी शिक्षा मंत्री को बधाई

पानीपत (हप्र) : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान तरुण सुहाग व महासचिव राजेश शर्मा की अगुवाई में रविवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के आवास पर पहुंचकर संघ की ओर से बुके देकर स्वागत किया और शिक्षा मंत्री बनने पर बधाई दी गई। इस मौके पर संघ के पानीपत जिला प्रधान रविंद्र कुमार व जिला महासचिव राजकुमार जांगड़ा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ढांडा से मुलाकात के दौरान कुछ विषयों पर सामान्य बातचीत हुई है। प्रमोशन हुए शिक्षकों को स्टेशन देने, प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण करने व शिक्षकों से संबंधित लंबित मांगों का निराकरण करने के लिये शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों सहित चंडीगढ़ में मीटिंग करने का आग्रह किया। वहीं मंत्री जी ने सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही आपकी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करवाई जाएगी। इस अवसर प्रेम हुसैन, सुरेंद्र राठी, राजेश पुनिया, राजेंद्र सुर्खी, रमेश कुमार, संजय, राजेश, जयदीप, विक्रम, प्रवेश, दीपक, जितेंद्र, अनिल, प्रवीन बेनीवाल, सुबे सिंह, बलवान सिंह, अमित छाबड़ा, दुष्यंत ठाकरान, अशोक कुमार, विनोद ठाकरान व राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement