मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार धरना

07:52 AM Dec 20, 2023 IST

फतेहाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
फतेहाबाद के भट्टू खंड के गांव ठुइयां में बुरी तरह पीट कर युवक की हत्या किए जाने के कई दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसके चलते अभी तक परिजनों ने मृतक के शव का दाह संस्कार नहीं किया है। शव पिछले पांच दिन से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पड़ा है। परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण लगातार धरना देकर गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं। आज भी लघु सचिवालय के बाहर ग्रामीणों ने धरना दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने 15 दिसंबर को ग्रामीणों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, यह समय सीमा कल शाम को खत्म हो गई, इसलिए अब लोग जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे।
याद रहे कि पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि परिजन व ग्रामीण सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। यह भी बता दें कि गांव ठुइयां के कालू राम को 9 दिसंबर को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया था, बाद में 14 तारीख की रात को उसने दम तोड़ दिया था। अगले दिन 15 दिसंबर को गांव निवासी एवं जजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग लघु सचिवालय पहुंचे और धरना दिया था। रजत कल्सन भी मौके पर पहुंचे थे। तब परिजनों ने कहा था कि जब तक आठों आरोपियों को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बीती सायं डीजीपी का पुतला भी लघु सचिवालय में ग्रामीणों ने फूंका था।

Advertisement

Advertisement