मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया जाएगा संपर्क अभियान

10:33 AM Dec 15, 2024 IST
हिसार में शनिवार को अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी। -हप्र

हिसार, 14 दिसंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन जिला सचिव विनोद प्रभाकर ने किया। बैठक में राज्य कमेटी की उपप्रधान अलका व राज्य ऑडिटर पवन कुमार शामिल रहे। प्रमोद जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सभी स्कूलों में जाकर हरियाणा सरकार की शिक्षा विरोधी व शिक्षक विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेगा और पुरानी पेंशन बहाली व आठवें वेतन आयोग के गठन के मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन से मना कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए व पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
राज्य उपप्रधान अलका ने बताया कि शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई के समय प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है, जो गलत है। प्रशिक्षण के नाम पर अध्यापकों को बच्चों से दूर किया जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। जिला सचिव विनोद प्रभाकर ने कहा कि सरकार द्वारा अध्यापकों के एलटीसी के बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement