For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers Protest : 'डल्लेवाल को आया चक्कर, उल्टी हुई; आज बोलने में भी असमर्थ'

11:04 PM Jan 05, 2025 IST
farmers protest    डल्लेवाल को आया चक्कर  उल्टी हुई  आज बोलने में भी असमर्थ
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जनवरी (भाषा)

Advertisement

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चक्कर आ रहा है। उन्हें उल्टी हो रही है। वह "आज बोल भी नहीं पा रहे"। चिकित्सकों व किसानों ने उनकी भूख हड़ताल के 41वें दिन यह जानकारी दी। डल्लेवाल (70) ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी के खिलाफ अवमानना ​​याचिका पर कल सुनवाई करने वाला है।

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और पूर्व उप महानिरीक्षक नरिंदर भार्गव ने रविवार को खनौरी सीमा पर डल्लेवाल से मुलाकात की, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

Advertisement

डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में गैर सरकारी संगठन '5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन' की टीम का हिस्सा डॉ अवतार सिंह ने रविवार को कहा कि पिछले दिन खनौरी में 'किसान महापंचायत' के दौरान उनके रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आया था। चिकित्सक ने बताया, "जब उन्हें वापस उनके टेंट में ले जाया जा रहा था तो उन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी होने लगी।" किसानों को संबोधित करने के लिए डल्लेवाल को स्ट्रेचर की मदद से मंच पर लाया गया। अपने 11 मिनट से अधिक के संबोधन में डल्लेवाल ने यह संदेश देने की कोशिश की कि किसानों का कल्याण उनके जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है।

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने एक बयान में कहा कि डल्लेवाल को शनिवार से कई बार उल्टी हुई है। वह आज बोल भी नहीं पा रहे हैं।" यदि डल्लेवाल अपनी भूख हड़ताल समाप्त भी कर देते हैं, तो भी खतरा है कि उनके सभी अंग शत प्रतिशत काम नहीं कर पाएंगे। डल्लेवाल ठीक से खड़ा नहीं हो पाते हैं, इसलिए उनका वजन सही ढंग से नहीं मापा जा सकता। पिछले कई दिनों में पंजाब सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से डल्लेवाल को यह समझाने का कई बार प्रयास किया कि यदि वह अपना अनशन नहीं तोड़ना चाहते तो भी चिकित्सा सहायता ले लें, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

पंजाब सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उसका डल्लेवाल को मौजूदा आंदोलन स्थल से हटाने का कोई इरादा नहीं है। किसान नेताओं ने कहा था कि डल्लेवाल अनशन के दौरान पानी के अलावा कुछ भी नहीं ले रहे हैं। इस बीच किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को कहा कि किसान सोमवार को शंभू बॉर्डर पर दसवें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह का गुरुपर्व मनाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement