For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनीना जनवरी तक पूरा होगा लघु सचिवालय का निर्माण कार्य

07:56 AM Nov 03, 2024 IST
कनीना जनवरी तक पूरा होगा लघु सचिवालय का निर्माण कार्य
Advertisement

कनीना, 2 नवबंर (निस)
कनीना के नवनिर्मित लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य आगामी जनवरी माह तक पूरा होगा। उसके बाद एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होने के बाद आमजन को सुविधा मिलेगी। प्रदेश के तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में कनीना महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित जनसभा में इसका बजट अलाट करने की घोषणा की थी। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद विधायक सीताराम यादव, अभय सिंह व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एवं हाईकोर्ट के न्यायधीश की उपस्थिति में 23 मार्च 2022 को इसका शिलान्यास किया गया था, जबकि उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बिना उचित भवन के कनीना में संचालित दो नियमित एवं एक साप्ताहिक कोर्ट भी जैसे-तैसे काम चला रही हैं। अधिवक्ता भी गर्मी-सर्दी एवं बारिश में टीन शैड के नीचे बैठकर कार्य करने को मजबूर हैं। बहरहाल, लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने के बाद आमजन को सुविधा मिलेगी।
अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा भवन का उद्घाटन किया जायेगा। एसडीएम अमित कुमार बताया कि निर्माण कर रही कंपनी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य पूरा होने पर एसडीएम कार्यालय सहित अन्य उपमंडल स्तरीय कार्यालय नए भवन में संचालित होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement