For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिड़बा में दो हाई लेवल पुलों का निर्माण पूरा: चीमा

09:00 AM Oct 22, 2024 IST
दिड़बा में दो हाई लेवल पुलों का निर्माण पूरा  चीमा
Advertisement

संगरूर, 21 अक्तूबर (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र दिड़बा का कायाकल्प करने और लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास के तहत दिड़बा में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से 2 हाई लेवल पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी साझा करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दिड़बा से कमालपुर रोड पर स्थित ड्रेन पर 1 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से हाई लेवल पुल का निर्माण किया गया है, जिससे आसपास के गांवों के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इसके अलावा लाड बंजारा से खेड़ी नागियां रोड पर स्थित लाड बंजारा ड्रेन पर हाई लेवल पुल भी बनकर तैयार हो गया है, जिस पर करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इन ड्रेन के किनारे बसे गांवों के लोगों को पुलों की कमी के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और अब इन पुलों के निर्माण से लोगों को काफी आसानी हो गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बघरौल से बुजरक मार्ग पर स्थित चंबो चोये पर भी लगभग 71 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही यह पूरा हो जाएगा। चीमा ने कहा कि वह हलके के निवासियों की हर समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और निकट भविष्य में दिड़बा के व्यापक सुधार के लिए कई अन्य परियोजनाओं को पूरा करने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement