खेड़ी मारकंडा में 18.50 करोड़ से बनने वाले एसटीपी का निर्माण जल्द होगा शुरू : सुधा
कुरुक्षेत्र, 30 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने थानेसर हलका के नागरिकों को करीब 29 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। इस राशि से छोटी और बड़ी परियोजनाओं को जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से आगामी 30 दिनों में अमलीजामा पहना दिया जाएगा। इन विकास कार्यों के लिए टेक्निकल टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने दीपावली के पावन पर्व पर नगर वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने थानेसर हलका के विकास कार्यों को तेज गति के साथ पूरा करने के आदेश दिए हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरस्वती नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव खेड़ी मारकंडा में 8.50 एमएलडी क्षमता वाला नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। इस कार्य पर 18 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस परियोजना पर आगामी एक माह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले भी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरकातारी रोड पर 25 एमएलटी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग का 15 एमएलटी की क्षमता वाला एसटीपी परियोजना को पूरा किया है।
सीवरेज पाइप लाइन बिछाने पर खर्च होंगे 1 करोड़ 27 लाख
सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से थानेसर शहर में अलग अलग जगहों पर सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपये का बजट जनस्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिया गया है। इस कार्य को शुरू करने के लिए बाकायदा टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं।
रात्रि के समय कर्मचारी शहर को बनाएंगें स्वच्छ
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि दीपावली पर्व पर प्रदेश सरकार ने शहर के नागरिकों को स्वच्छता का एक तोहफा दिया है। अब थानेसर नगर परिषद के एरिया में रात्रि के समय सफाई व्यवस्था का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पांच सेक्टरों में भी नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा।