सफीदों में आईएमटी बनने से खुलेंगे रोजगार के द्वार
जींद, 28 सितंबर (हप्र)
सफीदों से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सफीदों में आईएमटी का सपना साकार होगा। आईएमटी बनने पर यहां रोजगार के द्वार खुलेंगे और युवाओं को बाहर का रुख नहीं करना होगा। सुभाष गांगोली ने शनिवार को खेड़ाखेमावती, खरकगागर, बेरीखेड़ा, रजाना खुर्द, रजाना कलां में जनसंपर्क अभियान चलाया और यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बेरोजगारी नहीं थी और सबसे ज्यादा निवेश हरियाणा में हुआ था, लेकिन आज उद्योगपति यहां से पलायन कर रहे हैं। यदि लोकतंत्र बचाना है और प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जाना होगा और हर हाल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी होगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विदेश से काला धन लाने की बात कहने वाली और हर आदमी के खाते में 15 लाख जमा करवाने की बात कहने वाली भाजपा आज चुप है। भाजपा ने ऐसी घोषणाएं की, जिनका जमीनी स्तर पर कोई वजूद नहीं था। भाजपा की मनमोहिनी घोषणाओं की असलीयत प्रदेश की जनता जान चुकी है और अब इनकी बातों में आने वाली नहीं है। सुभाष गांगोली ने कहा कि यदि अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है तो कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना होगा। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर जोर दिया जाएगा।