मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफीदों में आईएमटी बनने से खुलेंगे रोजगार के द्वार : सुभाष गांगोली

11:48 AM Sep 29, 2024 IST

जींद, 28 सितंबर (हप्र)
सफीदों से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सफीदों में आईएमटी का सपना साकार होगा। आईएमटी बनने पर यहां रोजगार के द्वार खुलेंगे और युवाओं को बाहर का रुख नहीं करना होगा। कांग्रेस सरकार में बेरोजगारी नहीं थी और सबसे ज्यादा निवेश हरियाणा में हुआ था, लेकिन आज उद्योगपति यहां से पलायन कर रहे हैं। यदि लोकतंत्र बचाना है और प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जाना है तो हर हाल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी होगी। सुभाष गांगोली ने शनिवार को खेड़ाखेमावती, खरकगागर, बेरीखेड़ा, रजाना खुर्द, रजाना कलां में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विदेश से काला धन लाने और हर आदमी के खाते में 15 लाख जमा करवाने की बात कहने वाली भाजपा आज चुप है।

Advertisement

Advertisement