बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का निर्माण होगा जल्द संपन्न : भूपिंदर सिंह
कुरुक्षेत्र, 7 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि सिख राज की पहली राजधानी लौहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक निर्माण का कार्य अब जल्द संपन्न होगा।
यह स्मारक वर्तमान में न सिर्फ युवा वर्ग को अपने धर्म, बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन इतिहास एवं सिख योद्धाओं की वीरता की गाथा उल्लेख करेगा, बल्कि भावी पीढ़ी भी सिख कौम के गौरवमयी इतिहास का ज्ञान प्राप्त कर सकेगी।
सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा लोहगढ़ परियोजना विकास समिति के गठन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि जिला यमुनानगर के बिलासपुर के निकट लोहगढ़ में बनने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लोहगढ़ परियोजना विकास समिति का गठन किया गया है। इस समिति की निगरानी में यह स्मारक जल्द से जल्द संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक बनाने के लिए परियोजना विकास समिति के गठन का स्वागत करती है।
उन्होंने कहा कि इस समिति के मुख्य संरक्षक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगेे, जबकि सीएम नायब सिंह सैनी इसके अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे निश्चित रूप से सिख कौम के स्वर्णिम इतिहास का साक्षी स्मारक निर्मित होगा।
धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि बाबा बंदा सिंह स्मारक संगत के लिए प्रेरणास्रोत होगा, खास तौर पर बच्चे एवं युवा वर्ग इससे प्रभावित होंगे। उधर, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के नवनियुक्त प्रवकता बेअंत सिंह नलवी ने भी इस समिति के गठन पर हरियाणा सरकार का आभार जताया।