घर-घर दिये संविधान स्मृति चिन्ह
जींद (हप्र)
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में इंटरनेशनल वाल्मीकिज्म फाउंडेशन के तत्वावधान में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संस्था द्वारा घर-घर संविधान मुहिम के तहत संविधान के प्रति सम्मान एवं निष्ठा को जागृति देते हुए देश तथा विदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच हजार से ज्यादा लोगों को संविधान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल चौहान द्वारा डीसी मोहम्मद इमरान रजा को संविधान का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डीसी ने संस्था की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तरफ से संस्था को पूरा सहयोग रहेगा। इसके बाद एसपी राजेश कुमार को संविधान चिन्ह दिया गया। सीआरएसयू वीसी डा. रणपाल, सीटीएम, सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल को कोरोना काल में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने पर संविधान चिन्ह दिया गया।