फर्जी प्रमाण पत्र देकर बना कांस्टेबल
अम्बाला शहर, 10 अक्तूबर (हप्र)
फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल भर्ती होने वाले विजय कुमार निवासी भिवानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सेवा नियमों के तहत अब आरोपी को किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य माना जाएगा । हरियाणा सशस्त्र पुलिस प्रथम वाहिनी के कमांडेंट ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाइ करने संबंधी शिकायत दी थी। इस संबंध में कमांडेंट प्रथम बटालियन हरियाणा सशस्त्र पुलिस अम्बाला शहर अजीत सिंह शेखावत ने पुलिस अधीक्षक अम्बाला को पत्र भेजा था। अपने पत्र में उन्होंने बताया कि विजय निवासी भिवानी को शिक्षा प्रमाण पत्र के सत्यापन के अधीन 9 मार्च 2023 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रूप में भर्ती किया गया था।
उसने उक्त पद के लिए आवेदन करते समय दाखिल नामांकन के अनुसार सनराइज विश्वविद्यालय अलवर राजस्थान से स्नातक-कला स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। बाद में इसे सत्यापन के लिए सनराइज विश्वविद्यालय भेजा गया। कमांडेंट ने बताया कि सत्यापन के दौरान सनराइज विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वारा 24 जुलाई 2024 के पत्र के माध्यम से उक्त प्रमाणपत्र को नकली और मनगढ़ंत घोषित किया गया था।