For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पुलिस भर्ती में एससी-बीसी को बाहर करने की साजिश : सैलजा

08:39 AM Jul 28, 2024 IST
पुलिस भर्ती में एससी बीसी को बाहर करने की साजिश   सैलजा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 27 जुलाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछड़ों व अनुसूचित वर्ग के हितों का रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। भाजपा सरकार को पिछड़े, ईडब्ल्यूएस व अनुसूचित वर्ग से नफरत है। इसलिए हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती से इनके उम्मीदवारों को बाहर रखने की साजिश रची जा रही है। किसी की हाइट को कम मापा जा रहा है तो किसी के सर्टिफिकेट को पुराना बताकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पात्रता के बावजूद उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ देने से इंकार कर रहा है। मीडिया को जारी बयान में सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार षड्यंत्र के तहत पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) प्रक्रिया में उम्मीदवारों की हाइट मापने में जानबूझकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर रही है। बीसीए और अनुसूचित वर्ग के काफी उम्मीदवारों ने 2022 के मुकाबले 2024 में हाइट मापने में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। कई उम्मीदवारों की साल 2022 में जो हाइट मापी गई थी, उसके मुकाबले अब 2024 में दिए गए शारीरिक माप परीक्षण में कम दिखाई जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में कई उम्मीदवारों ने सबूत के तौर पर 2022 व 2024 के हाइट माप के सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किए हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस सिपाही भर्ती में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के साथ भी साजिश रची जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट पुराने बताकर इनको आरक्षण दिए जाने से वंचित कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×