घरौंडा सीईवी में कृषि की हाईटेक तकनीक लागू करने पर विचार
घरौंडा, 18 नवंबर (निस)
घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र (सीईवी) में इजरायली एंबेसी के कृषि विशेषज्ञ ओरी रूबिंस्टेन और डेनियल हदाद ने सोमवार को दौरा किया। इस दौरान केंद्र को आधुनिक बनाने और नई तकनीकों को लागू करने पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने केंद्र में उपयोग हो रही मौजूदा तकनीकों का अध्ययन किया और इसे समय की जरूरत के हिसाब से अपग्रेड करने के सुझाव दिए। इजरायली अताशे ओरी रूबिंस्टेन ने बताया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को साकार करने की दिशा में है।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य भविष्य की हाईटेक कृषि तकनीकों को वर्तमान में लाना है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए इंडो-इजरायल सेंटर में नई तकनीकों के उपयोग पर मंथन शुरू कर दिया गया है। सीईवी 2011 में स्थापित हुआ था और अब इसकी कई तकनीकें पुरानी हो चुकी हैं। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बिल्लु यादव ने बताया कि केंद्र में अपग्रेडेशन की आवश्यकता है।